मुख्यमंत्री ने कहा...
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कोरोना की विभीष्का के बीच दो बार देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ़्त राशन दिया।
सूबे के 15 करोड़ गरीब भी इससे लाभानवीत हुए। लेकिन यह योजना नावबर में समाप्त हो रही हैं। जबकि कोरोना अभी तक समाप्त नही हुआ है।
ऐसे में रामराज्यभिषेक हम कैसे गरीबों को खाली हाथ जाने दे। एलान किया गया की होली तक यानि डिसेंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च 2022 तक अब अत्योदय कार्ड धारक को 45 किलो गेहूँ और तो मुफ्त मिलेगा ही।
साथ में दाल, खाद तेल और नमक भी देंगे। यही नहीं इस बार हर माह चीनी भी मुफ़्त देंगे । इसके अलावा पात्र गृस्थि कार्ड धारक को भी प्रतिव्यक्ति पांच किलो गिराम गेहूँ, चावल के साथ एक किग्रा अरहर की दाल , एक लीटर खाद तेल, एक किग्रा नमक और एक किग्रा चीनी मुफ़्त में देंगे।
पहले केवल गेहूँ , चावल तक ही यह योजना सीमित है। इस योजना से उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को अपना जीवन जीने में कोई परेशानी नहीं आएगी। जिससे गरीबो को कोई परेशानी नही होगी। मगर यह योजना जल्द खत्म हो जाएगी।
0 Comments