भूमि विकास दुवारा जिले में करीब 200 किसानो से कर्ज़ वसूली के लिए जमीन की निलामी के नोटिस जारी होने पर भाकयू नेता राकेश टेकत् ने अपति जमाई ।
उन्होंने कहा कि पूरे देश मे ज़मींन की नीलामी पर रोक लगी है। इसलिए जनपद में किसी भी किसान की ज़मींन नीलाम न हो। इस बात का ख्याल रखा जायेगा। वो मंगलवार को कलेक्टर मे डीएम सहित अफसरों ke साथ किसानो की समस्याओं पर चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने किसानो की खाद समस्या का इस समाधान काराए गयी है।।।
0 Comments