दिवाली का तोहफा.....
पेट्रोल पांच, डीज़ल दस रुपये सस्ता हुआ। केंद्र सरकार ने उपचुनाव के नतीजे के अगले दिन किया उत्पाद शुल्क घटाने का ऐलान!
ऐसे मिली राहत.....
पेट्रोल डीज़ल
बेस कीमत ₹47.28 ₹49.36
केंद्र सरकार ने आसमान छूते ईंधन के दामो से जनता को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है।
सरकार ने बुधवार को पेट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क घटाने का ऐलान किया। इसके बाद पेट्रोल 5 रुपये और डीज़ल 10 रुपये तक सस्ता हो जायेगा।
केंद्र का यह फैसला उपचुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के ठीक एक दिन बाद आया है। पेट्रोल- डीज़ल के दामो मे यह कटोती दिवाली वाले दिन यानी बृहस्पतिवार से लागु होगी। राजधानी दिल्ली में इस कटोती के बाद पेट्रोल 88.42 रुपये की दर से मिलेगा।
बीते सात दिनों से लगातार पेट्रोल व डीज़ल की कीमत में 35 -35 पैसे की बढ़ोतरी हो रही थी। सरकार की दलील है कि डीज़ल में इस कटोती से किसानो को रबी
फसल बड़ी राहत मिलेंगी। पेट्रोल की कीमत में कम्पनी की मूल कीमत के अलावा केन्द्र सरकार ने लिया है।
0 Comments