लखीमपुर घटना के मामले की खबर आयी है। इस घटना के लिए २ लोगों की गिरफ़्तारी की गयी है। ये जो २ लोग हैं, इनमे लवकुश और आशीष पांडेय को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इसके बाद इन दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह लखीमपुर मामले के मुख्य आरोपी है।
मामला ३ ओक्टुबर का है। आप को बता दें की लखीमपुर खीरी में किसानो के प्रदर्शन में बीजेपी नेता के लड़के ( जो महिंद्रा थार गाड़ी में सवार थें ) ने भीड़ के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इसके कारण वह पर ८ लोगों के मरे जाने की खबर है।
लवकुश और आशीष दोनों ही बीजेपी के नेता के बेटे के साथ उस थार गाड़ी में सवार थे।
अभी भी मुख्य आरोपी बीजेपी नेता के बेटे आशीष यादव की गिरफ़्तारी नहीं हुयी है। पुलिस ने आशीष यादय के घर के बहार सामान चिपकाया है। आशीष यादव अभी फरार है।
0 Comments