नई दिल्ली okhla के जामिया नगर में धोबी घट पर बनी इल्लीगल झुग्गिया दिल्ली पुलिस के द्वारा तोड़ दी गई है। जिसकी वजह से लगभग 8 हज़ार से ज़्यादा लोग बे घर हो गए हैं।
यहां लोग लगभग पिछले 20 से 25 सालन से रह रहें थे। इनके पास लाइट मीटर, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, और सभी जरूरी दस्तावेज भी मौजूद हैं ।
वहां के लोगो का कहना है कि पुलिस अभी बी बार बार अकर परेशान कर अही है। वोह हमें यह से भागना चाहती है। पर कोई भी रहने खाने पीने का इंतजाम करने के लिए राज़ी नहीं।
लगबघ 8000 लोगों के जीवन यापन कि सुविधाएं बिल्कुल ख़तम हो चुकी हैं। जिसके चलते लोगों ने वाहा के नेताओ को निशाना बनाते हुए कहा, लोग हर बार सिर्फ वोट मांगे के लिए यहां पर आ जते हैं।
वहां रह रहे लोगों के पास उनके ज़रूरी दस्तावेज़ मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि हमें बिना नोटिस दिए ही सब कुछ तोड़ दिया गया जिससे हमारा सारा सामान, पालतू जानवर, और खाने पीने के लिए भी खुछ बाकी नहीं सब नष्ट कर दिया गया।
यहां क्लिक करें - वीडियो देखें।
0 Comments